15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोर्ट के आदेश पर मिली सुरक्षा ले ली गयी है वापस

रांची : हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में रांची के पुलिस प्रशासन ने एदलहातू निवासी प्रार्थी दुर्गा उरांव (मुंडा) को सुरक्षा मुहैया करायी थी. उन्हें चार जवानों की सुरक्षा दी गयी थी. लेकिन पिछले वर्ष अगस्त में दो जवान व सितंबर में दो जवान को श्री उरांव की सुरक्षा से वापस ले लिया गया. सुरक्षा […]

रांची : हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में रांची के पुलिस प्रशासन ने एदलहातू निवासी प्रार्थी दुर्गा उरांव (मुंडा) को सुरक्षा मुहैया करायी थी. उन्हें चार जवानों की सुरक्षा दी गयी थी. लेकिन पिछले वर्ष अगस्त में दो जवान व सितंबर में दो जवान को श्री उरांव की सुरक्षा से वापस ले लिया गया. सुरक्षा बिना नोटिस दिये ही ले ली गयी थी.
उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी, लेकिन सुरक्षा अब तक बहाल नहीं की गयी है. उन्होंने हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. साथ ही सीबीआइ व इडी की विशेष अदालतों में चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामलों की अद्यतन जानकारी देने का भी आग्रह किया है.
प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका में कहा है कि हाइकोर्ट ने वर्ष 2011 में सीबीआइ, इडी व आयकर को आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच का आदेश दिया था. सीबीआइ ने जांच के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, दुलाल भुईंया, हरि नारायण राय, कमलेश कुमार सिंह, एनोस एक्का, भानु प्रताप शाही व अन्य के खिलाफ जांच पूरी कर चार्जशीट दायर की थी. उसके बाद सीबीआइ की विशेष अदालतों द्वारा मामलों में ट्रायल शुरू की गयी.
अमित महतो का वोट रद्द करने की मांग
रांची. हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में सोमवार को राज्यसभा सांसद सांसद धीरज साहू के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दाैरान प्रार्थी की अोर से बहस शुरू की गयी, जो अधूरी रही.
अगली सुनवाई नौ जनवरी को होगी. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अदालत को बताया गया कि झामुमो विधायक अमित महतो ने चुनाव के दिन सुबह में वोट दिया था. उसी दिन रांची की निचली अदालत ने ढाई बजे अमित महतो को सजा सुनायी. सजा के बाद मतगणना हुई थी. वैसी स्थिति में अमित महतो का वोट रद्द किया जाना चाहिए. प्रतिवादी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें