प्रबंध समिति के अध्यक्ष बने सुजीत
फोटो 01 अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ प्राचार्य व अन्यमुरी. राजकीय मध्य विद्यालय पतराहातू के प्रांगण में गुरुवार को सीआरपी बाबूलाल महतो व रघुनाथ साहू की देखरेख में प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रबंध समिति का चुनाव किया गया. समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार महतो बनाये गये. उपाध्यक्ष तरीका देवी होंगी. इनके […]
फोटो 01 अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ प्राचार्य व अन्यमुरी. राजकीय मध्य विद्यालय पतराहातू के प्रांगण में गुरुवार को सीआरपी बाबूलाल महतो व रघुनाथ साहू की देखरेख में प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रबंध समिति का चुनाव किया गया. समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार महतो बनाये गये. उपाध्यक्ष तरीका देवी होंगी. इनके अलावा सुरेंद्र महतो, महेंद्र महतो, निर्मल महतो, दीनबंधु पातर मुंडा, परमेश्वर हजाम, कुंती देवी, गायत्री देवी, संपत्ति देवी, रीना देवी, सुल्ताना परवीन, सीमा देवी (वार्ड सदस्य) बबीता कुमारी, शिक्षक विजय चंद्र महतो व लखी दास महतो सहित अन्य सदस्य बनाये गये. बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया रेणुका देवी ने की. मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष नारायण साहू, मुकेश साहू, टुनी देवी व सरिता देवी सहित कई अभिभावक उपस्थित थे.