किशुनपुर ने लालगढ़ को हराया
सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कपरेहला (पलामू). रेहला के जेबी उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किशुनपुर की टीम नें लालगढ़ कोे 2-0 से पराजित कर जिला मुख्यालय में खेलने के लिए क्वालिफाइ किया़ फाइनल मैच का उदघाटन करते हुए जेबी उच्च विद्यालय के प्राचार्य इंद्रदेव प्रसाद […]
सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कपरेहला (पलामू). रेहला के जेबी उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किशुनपुर की टीम नें लालगढ़ कोे 2-0 से पराजित कर जिला मुख्यालय में खेलने के लिए क्वालिफाइ किया़ फाइनल मैच का उदघाटन करते हुए जेबी उच्च विद्यालय के प्राचार्य इंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है़ बस जरूरत है उसे निखारने की़ इसके लिए युवा खिलाडि़यों को उचित प्लेटफार्म देना होगा़ विभाग ने इसी उद्देश्य के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत करायी है़ यहां उल्लेखनीय है कि इस प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ दो जुलाई को रंगारग कार्यक्रम के बीच हुआ था़ टूर्नामेंट में विश्रामपुर, पांडु, उंटारी रोड, नावाबाजार व पाटन प्रखंड की टीमों ने भाग लिया़ इस टूर्नामेंट की विजेता टीम किशुनपुर जिला मुख्यालय में आयोजित टूर्नामेंट में क्वालिफाइ कर इस क्षेत्र का नेतृत्व करेगा़ मौके पर शिक्षक अनिल तिवारी, रामबचन दुबे, अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, रमेश चौबे, नइयर इकबाल सहित कई लोग मौजूद थे़