राखी का बाजार सज-धज कर तैयार….ओके

फोटो 1खूंटी. रक्षा बंधन 10 अगस्त को है. त्योहार के मद्देनजर खूंटी व आसपास के प्रखंडों में राखी की दुकानें सज गयीं है. खूंटी मेन रोड की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. दुकानदार अरुण पिपूरिया ने बताया कि इस बार फैंसी व धागे वाली राखी की ज्यादा डिमांड है. बच्चे डोरेमोन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 4:00 PM

फोटो 1खूंटी. रक्षा बंधन 10 अगस्त को है. त्योहार के मद्देनजर खूंटी व आसपास के प्रखंडों में राखी की दुकानें सज गयीं है. खूंटी मेन रोड की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. दुकानदार अरुण पिपूरिया ने बताया कि इस बार फैंसी व धागे वाली राखी की ज्यादा डिमांड है. बच्चे डोरेमोन, टैडी व म्यूजिकल राखी पसंद कर रहे हैं. वहीं युवाओं को चंदन व लेस वाली राखियां भा रही हैं. दुकानों में पांच रुपये से सौ रुपये तक की राखियां उपलब्ध है. 60 रुपये से 200 रुपये दर्जन के हिसाब से भी राखी बिक रही है. रक्षा बंधन को लेकर मिठाई दुकानों में भी तैयारी शुरू हो गयी है. रखा बंधन के दिन, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, लड्डू, कालाकंद व बरफी की ज्यादा मांग रहती है.

Next Article

Exit mobile version