जनहित के कार्यों को लंबित नहीं रखें अधिकारी : डीसी राय महिमापत रे

रांची के उपायुक्त ने अफसरों के साथ की बैठक, दिये निर्देश रांची : सरकार गठन के साथ ही जिला प्रशासन विकास योजनाओं के तेजी लाने में जुट गया है. इसके तहत मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी राय महिमापत रे ने 14वें वित्त, बिरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 6:44 AM
रांची के उपायुक्त ने अफसरों के साथ की बैठक, दिये निर्देश
रांची : सरकार गठन के साथ ही जिला प्रशासन विकास योजनाओं के तेजी लाने में जुट गया है. इसके तहत मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी राय महिमापत रे ने 14वें वित्त, बिरसा आवास योजना, म्यूटेशन मामले, टाना भगत से संबंधित म्यूटेशन मामले, खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण, अन्नपूर्णा योजना सहित कोर्ट से जुड़े मामलों और जनहितकारी योजनाओं के कार्यों की जानकारी ली. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने विभाग से संबंधित आम लोगों के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. म्यूटेशन से संबंधित मामलों के निष्पादन सभी अंचलाधिकारी समय पर करें.
उपायुक्त ने पंचायतों में बनने वाले खेल मैदान योजना की जानकारी ली. कहा कि सभी पंचायतों में बनने वाले खेल मैदान से संबंधित जमीन अधिग्रहण/मार्किंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. 14वें वित्त के तहत किये जा रहे अधूरे पड़े वाटर सप्लाइ सिस्टम, सोलर लाइट सहित पेवर ब्लॉक संबंधित लंबित कार्यों को पूरा करने को कहा. वहीं, सभी पदाधिकारियों से कहा कि कोर्ट संबंधित सभी मामलों के निपटारे के लिए कार्य में तेजी लायें. डीसी ने सभी बीडीओ से सर्दी के मौसम में गरीबों के बीच वितरित किए जाने वाले कंबल के सफल
क्रियान्वयन की जानकारी ली. विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ लाभुकों तक समय पर पहुंचे इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देशदिया.
प्रखंडों में सही योजना बना कर करें खर्च: डीडीसी
रांची. उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के कुछ प्रखंडों में मनरेगा योजनाओं के प्रशासनिक खर्च ज्यादा पाये जाने पर गंभीरतादिखाते हुए इसमें कमी लाने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सही योजना बना कर खर्च में कमी लाने का निर्देशदिया है.
डीडीसी मंगलवार को समाहरणालय में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने धीमी गति से चल रहे योजनाओं को समय परपूरा करने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कहा कि इस योजना का 90फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. पूरे राज्य से रांची में इस योजना को कार्यान्वित करने में प्रथम स्थान पर है. इस योजना के तहत जो काम शेष रह गयेहैं, उसे तेजी से पूरा करे. बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, निदेशक(एनइपी), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सहायक अभियंता, कनीयअभियंता और अन्य संबंघित अधिकारी मौजूद थे.
169 आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन का किया वितरण
रांची. सखी मंडल द्वारा टेक होम राशन के तहत मंगलवार को 169 आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन का वितरण किया गया. जिन केंद्रों में राशनका वितरण किया गया, उसमें 25 शहरी व 144 ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र थे. राशन वितरण के तहत केंद्रों में बादाम, आलू, चावल, गुड़, अरहर दाल दिया गया.ज्ञात हो कि पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्रों में पैक्ड फूड सप्लाई होती थी. इसे बंद कर अब टेक होम राशन के तहत सखी मंडलों को काम दिया गया है. रांची जिलेमें यह कार्य 721 सखी मंडल को दिया गया है. ये सखी मंडल जिले के 2804 आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिमाह राशन का वितरण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version