11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके घटना : स्थिति हुई सामान्य, दो आरोपियों ने किया सरेंडर 150 में से 15 की हुई पहचान

रांची : कांके में रविवार को मूर्ति के नीचे लिखे धार्मिक नारा को लेकर दो गुटों के बीच आगजनी, मारपीट, जानलेवा हमला हुआ था़ इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ मदन कुमार महतो पर किये गये हमले की प्राथमिकी अमित कुमार महतो की ओर से की गयी थी़. उस प्राथमिकी […]

रांची : कांके में रविवार को मूर्ति के नीचे लिखे धार्मिक नारा को लेकर दो गुटों के बीच आगजनी, मारपीट, जानलेवा हमला हुआ था़ इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ मदन कुमार महतो पर किये गये हमले की प्राथमिकी अमित कुमार महतो की ओर से की गयी थी़.
उस प्राथमिकी के दो नामजद आरोपी अाशीष सिंह व शंभु यादव ने मंगलवार को सीजेएम फहीम किरमानी की अदालत में सरेंडर कर दिया़ दोनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है़ एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार पूनम सिंह की ओर से दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों के अलावा 150 अज्ञात लोगों को आरोपीबनाया गया है़ उनमें से 15 लोगों की पहचान सीसीटीवी के आधार पर कर ली गयी है़ उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी होगी़ इधर मंगलवार को कांके की दुकानें
खुल गयी और स्थिति सामान्य हो गयी है़
घटना की रात हुई थी चोरी : जानकारी के मुताबिक जिस रात घटना हुई थी उस वक्त कांके थाना से महज 10 कदम दूर धर्मनाथ सिंह के घर चोरी हुई थी.
चोरी करनेवाले कृष्णा राय उर्फ लीलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया़ घर का ताला और अलमीरा तोड़कर सोने व चांदी केजेवर, 15 हजार रुपये की चोरी की थी. आरोपी के पास से दो हजार रुपये, सोने की चेन, मंगलसूत्र, पायल, लॉकेट और चांदी के जेवर बरामद कियागया है. इस संबंध में धर्मनाथ सिंह की पत्नी पूनम सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़
घायल नेता से मिलीं विधायक: इधर, घायल कांग्रेसी नेता मदन कुमार महतो से मेडिका अस्पताल में रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी ने मुलाकातकी और चिकित्सकों से उचित इलाज करने को कहा़ विधायक ने मदन की पत्नी किरण देवी व बच्चों के अलावा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और
हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें