रांची : प्रशिक्षित किसानों का सहारा लें वैज्ञानिक
आइसीएआर टीम ने किया केवीके गुमला का निरीक्षण, बोले डाॅ सामंता रांची : आइसीएआर, नयी दिल्ली की पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को बिशुनपुर (गुमला) स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, विकास भारती का भ्रमण किया. टीम के सदस्यों ने विशुनपुर के निकट के गांवों में लगे फसलों को देखा. साथ ही किसानों से केवीके से मिले सहयोग […]
आइसीएआर टीम ने किया केवीके गुमला का निरीक्षण, बोले डाॅ सामंता
रांची : आइसीएआर, नयी दिल्ली की पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को बिशुनपुर (गुमला) स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, विकास भारती का भ्रमण किया. टीम के सदस्यों ने विशुनपुर के निकट के गांवों में लगे फसलों को देखा. साथ ही किसानों से केवीके से मिले सहयोग तथा केंद्र से अपेक्षा के बारे में जाना. किसानों ने केंद्र से मिले लाभों की जानकारी दी.
सफल खेती एवं आय में बढ़ोत्तरी तथा स्वरोजगार सृजन में लाभों की जानकारी दी. टीम के अध्यक्ष डॉ आरके सामंता ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक प्रशिक्षित किसानों का सहयोग लेकर तकनीकी विस्तार करें. प्रधान संजय पांडे एवं केवीके चतरा के प्रधान डॉ रंजय कुमार सिंह ने केवीके की उपलब्धियों को बताया. विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने ग्रामीण विकास में केवीके के प्रयासों की जानकारी दी. मौके पर मौजूद जिले के कृषि, पशुपालन, भूमि संरक्षण, वाटरशेड,आत्मा के अधिकारियों ने अपनी बातें रखीं. निरीक्षण में दल के सचिव डॉ एफएच रहमान, डॉ सी सत्पथी, डॉ वाइवी सिंह एवं डॉ आरबी शर्मा के साथ अटारी निदेशक डॉ एके सिंह, डॉ सोहन राम एवं डॉ पंकज सेठ शामिल रहे. मौके पर दोनों केन्द्रों के सभी वैज्ञानिक भी मौजूद रहे. मौके पर डॉ डीएन सिंह, डॉ केके शर्मा, प्रो डीके रूसिया, डॉ बिपिन बिहारी, डॉ महालिंगम शिव, सुभाष सिंह, अशोक कुमार सिन्हा ने केवीके कार्यक्रमों की सफलता पर प्रकाश डाला. संचालन डॉ निभा बाड़ा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ एमएस यादव ने दिया. बुधवार को दल के सदस्य केवीके होली क्रॉस, हजारीबाग का दौरा करेंगे.