रांची : नामकुम के सोगोद के ग्राम प्रधान सुदीप सुंडील के अपहरण मामले में पुलिस को एक अपराधी के बारे में पता चला है़ पुलिस ने उसके एक नजदीकी व्यक्ति को हिरासत में लिया है़ उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया है़ सुदीप के अपहरण के बाद कहा गया था कि अपहरण नक्सलियों ने किया है़ गौरतलब है कि शुक्रवार को अपहरण किया गया था़ पुलिस ने शनिवार को नक्सली बाहुल्य इलाके से बरामद किया था़ लेकिन बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि अपहरण अपराधियों ने किया है़ डीएसपी नीरज के अनुसार एक दो दिन में मामले का खुलासा होने की संभावना है़
रांची : ग्राम प्रधान अपहरण मामले में एक को हिरासत में लिया
रांची : नामकुम के सोगोद के ग्राम प्रधान सुदीप सुंडील के अपहरण मामले में पुलिस को एक अपराधी के बारे में पता चला है़ पुलिस ने उसके एक नजदीकी व्यक्ति को हिरासत में लिया है़ उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया है़ सुदीप के अपहरण के बाद कहा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है