बानो में रेल पटरी टूटी, हादसा टला

रांची/बानो : हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 532 /8-9 के पास मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. यहां रेल की पटरी टूटी हुई थी. होटल के एक कर्मचारी ने पटरी टूटी देखी, तो इसकी सूचना उसने रेल कर्मचारी को दी. पटरी टूटने की जानकारी मिलने पर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 8, 2020 9:28 AM

रांची/बानो : हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के बरबेड़ा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 532 /8-9 के पास मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. यहां रेल की पटरी टूटी हुई थी. होटल के एक कर्मचारी ने पटरी टूटी देखी, तो इसकी सूचना उसने रेल कर्मचारी को दी. पटरी टूटने की जानकारी मिलने पर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, फिर टूटी हुई पटरी को दुरुस्त करने के बाद राउरकेला-हटिया पैसेंजर को रवाना किया गया. इधर, ग्रामीण जीतू ने बताया कि ट्रैकमैन ने क्लिप से जोड़ कर मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया.

Next Article

Exit mobile version