जेल रोड : सड़क किनारे फास्ट फूड वैन लगने से जाम, लोग परेशान
रांची : ईस्ट जेल रोड में मॉल से लेकर प्लाजा चौक तक कई जगहों पर सड़क के दोनों किनारे में फास्ट फूड वैन लगे रहते है़ं ऐसे रोज यहां जाम लगता है. इससे इस सड़क पर रहने वाले लोग भी परेशान है़ं वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम इस समस्या की ओर ध्यान […]
रांची : ईस्ट जेल रोड में मॉल से लेकर प्लाजा चौक तक कई जगहों पर सड़क के दोनों किनारे में फास्ट फूड वैन लगे रहते है़ं ऐसे रोज यहां जाम लगता है. इससे इस सड़क पर रहने वाले लोग भी परेशान है़ं वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे है़ं बताया जाता है कि फास्ट फूड वैन और मॉल आने वाले लोग अपने वाहन जेल रोड के दोनों ओर पार्क कर देते हैं. यह सड़क टू वे है. वाहनों की अवैध पार्किंग और फास्ट फूड वैन के वजह से सड़क दिन भर जाम रहती है. लेकिन शाम में यहां की स्थिति नारकीय हो जाती है. कई लोग अपने वाहन घरों और अपार्टमेंट के सामने ही खड़ी कर देते हैं.