मांडू : करंट से रंगरोगन कर रहे मजदूर की मौत
मांडू : बरकाकाना – हजारीबाग रेलवे मार्ग पर स्थित मांडू के दुधी नदी ब्रिज पर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मंगलवार को ब्रिज से नीचे गिर कर मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान (ग्राम चमरबीघा, थाना रजौली, जिला नवादा निवासी) केदार राजवंशी के 26 वर्षीय पुत्र बबलू राजवंशी […]
मांडू : बरकाकाना – हजारीबाग रेलवे मार्ग पर स्थित मांडू के दुधी नदी ब्रिज पर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मंगलवार को ब्रिज से नीचे गिर कर मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान (ग्राम चमरबीघा, थाना रजौली, जिला नवादा निवासी) केदार राजवंशी के 26 वर्षीय पुत्र बबलू राजवंशी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, बबलू अपने चार दोस्तों के साथ रेलवे ब्रिज में लोहे के एंगल का रंगरोगन कर रहा था. तभी अचानक वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. इससे वह पुल से करीब100 फीट नीचे जमीन पर गिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मांडू थाना प्रभारी रामजीवन राम सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए हजारीबाग रेलवे इंस्पेक्टर अरुण राम भी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गये. बाद में विभागीय प्रक्रिया के तहत मांडू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया. रंगरोगन कर रहे मजदूर को हाई वोल्टेज की चपेट में आने के बाद रेलवे पुल का तार टूट गया. इससे करीब तीन घंटे तक रेल मार्ग बाधित रहा. रेलवे अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलने के बाद टूटे हुए तार को ठीक किया. इसके बाद मांडू में रेल मार्ग जारी हुआ.
रेलवे के अपर महाप्रबंधक के निरीक्षण की चल रही थी तैयारी
सूत्रों के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा द्वारा बरकाकाना- कोडरमा रेल सेक्शन का निरीक्षण बुधवार को किया जाना था. इसके कारण मांडू के रेलवे ब्रिज में रंगरोगन का कार्य चल रहा था. इसी दाैरान यह घटना हुई.