चालक-खलासी को कब्जे में ले ट्रक किया था अगवा

मांडर : मांडर थाना क्षेत्र से सोमवार को कोयला लदा ट्रक अगवा करने के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बेड़ो के चचकोपी निवासी जैद चौधरी, मांडर के सरगांव मुरजुली के महबूब अंसारी व शमशेर आलम तथा बालूमाथ लातेहार के दिनेश प्रसाद शामिल हैं. इनसे ट्रक अगवा करने के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 9:36 AM

मांडर : मांडर थाना क्षेत्र से सोमवार को कोयला लदा ट्रक अगवा करने के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बेड़ो के चचकोपी निवासी जैद चौधरी, मांडर के सरगांव मुरजुली के महबूब अंसारी व शमशेर आलम तथा बालूमाथ लातेहार के दिनेश प्रसाद शामिल हैं. इनसे ट्रक अगवा करने के दौरान प्रयुक्त कार (जेएच01एएस-6990) भी बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार अपराधी सोमवार की शाम करीब सात बजे मांडर बाजारटांड़ के निकट से ट्रक (जेएच19एएस-8651) के चालक व खलासी को कब्जे में लेकर रांची की ओर ले जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी टीम गठित की गयी थी. तमाड़ के देवड़ी मंदिर के पास उक्त ट्रक खराब हो गया था. इसी दौरान वहां पहुंची पुलिस को देख भाग रहे चार अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया गया. जबकि तीन अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. छापेमारी टीम में डीएसपी संजय कुमार, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, ठाकुरगांव थाना प्रभारी नवीन रजक व तमाड़ थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version