प्रबंध निदेशक से मिले विस्थापित
सिकिदिरी . सिकिदिरी परियोजना के विस्थापित बुधवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक एसएन वर्मा से मुलाकात की. इनका नेतृत्व विस्थापित संघर्ष समिति सिकिदिरी के अध्यक्ष रामकुमार सिंह कर रहे थे. इस दौरान विस्थापितों ने प्रबंध निदेशक को नौकरी के लिए 118 विस्थापितों की सूची सौंपी. निदेशक ने विस्थापितों की बातें सुनीं और […]
सिकिदिरी . सिकिदिरी परियोजना के विस्थापित बुधवार को झारखंड ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक एसएन वर्मा से मुलाकात की. इनका नेतृत्व विस्थापित संघर्ष समिति सिकिदिरी के अध्यक्ष रामकुमार सिंह कर रहे थे. इस दौरान विस्थापितों ने प्रबंध निदेशक को नौकरी के लिए 118 विस्थापितों की सूची सौंपी. निदेशक ने विस्थापितों की बातें सुनीं और समिति के सदस्यों को सचिव सह महाप्रबंधक प्रशासनिक व कार्मिक विभाग के पास भेज दिया. सचिव ने समिति को आश्वस्त किया है कि दो दिन के भीतर बोर्ड की समिति के पास सूची भेज दी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में सुनील राज, बसंत कुमार महतो, मनोज पूझर, नरेश महतो व कलेश्वर महतो सहित अन्य शामिल थे.