आधार कार्ड त्रुटियां दूर की जायें

बरवाडीह. राज्य सरकार सभी नागरिकों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास भी किये जा रहे हैं, वहीं आधार कार्ड बनाने वाले कई लोग अपने नाम और अन्य गलतियों से काफी परेशान है. जबकि अब भी कई लोग आधार कार्ड बनाने से वंचित रह गये है. प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

बरवाडीह. राज्य सरकार सभी नागरिकों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास भी किये जा रहे हैं, वहीं आधार कार्ड बनाने वाले कई लोग अपने नाम और अन्य गलतियों से काफी परेशान है. जबकि अब भी कई लोग आधार कार्ड बनाने से वंचित रह गये है. प्रखंड के सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों में से कई लोगों का आधार कार्ड तो बना है, लेकिन उसमें नाम, उम्र और पता गलत होने से उनका आधार कार्ड बेकार हो गया है. ऐसे कई लोग अपना नाम व पता सुधारने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन प्रखंड में आधार कार्ड बनाने का काम बंद होने से ऐसे लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त से आधार कार्ड शिविर लगा कर बचे लोगों को आधार कार्ड बनाने व गलत नाम सुधारने की मांग की है.