ओके….विश्रामुपुर नपं विकास के पथ पर
अरुण भारती के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहे हैं.फोटो: कैप्सन- वार्ड पार्षद अनिल कुमार पांडेयविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान कार्यपालक अरुण कुमार भारती बेहतर कार्य कर रहे हैं़ इनके कार्यकाल में विश्रामपुर नपं का ऐतिहासिक विकास हुआ है़ श्री भारती सबों को साथ लेकर […]
अरुण भारती के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहे हैं.फोटो: कैप्सन- वार्ड पार्षद अनिल कुमार पांडेयविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान कार्यपालक अरुण कुमार भारती बेहतर कार्य कर रहे हैं़ इनके कार्यकाल में विश्रामपुर नपं का ऐतिहासिक विकास हुआ है़ श्री भारती सबों को साथ लेकर न्याय के साथ विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करा रहे हैं़ श्री पांडेय आज विश्रामपुर नपं कार्यालय में पत्रकारांे से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में पूर्व के पदस्थापित अधिकारी विश्रामपुर को चारागाह की तरह उपयोग किये़ इतना ही नहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों को आपस में लड़ा कर क्षेत्र को छलने का काम किया है़ वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी श्री भारती विकास की गाड़ी को पटरी पर ले आये हैं, तो उन पूर्व के भ्रष्ट पदाधिकारियों को यह बरदाश्त नहीं हो रहा है़ विश्रामपुर नपं में अरुण कुमार भारती जैसे कर्तव्यपरायण पदाधिकारी की जरूरत है़