Advertisement
….जब सदन में सीपी सिंह ने कहा- मैं कहूं इरफान पाक व आतंकी का स्लीपर सेल एजेंट है, तब
पहली पाली में एक बार सदन हुआ स्थगित, मुख्यमंत्री ने हंगामे के बीच पढ़ा अपना भाषण रघुवर सरकार ने पारा शिक्षक-आंगनबाड़ी को गाय-बैल की तरह पीटा : लोबिन हेंब्रम राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी सुरक्षा कवच है़ यह नहीं होता, तो झारखंड में आदिवासी को […]
पहली पाली में एक बार सदन हुआ स्थगित, मुख्यमंत्री ने हंगामे के बीच पढ़ा अपना भाषण
रघुवर सरकार ने पारा शिक्षक-आंगनबाड़ी को गाय-बैल की तरह पीटा : लोबिन हेंब्रम
राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी सुरक्षा कवच है़ यह नहीं होता, तो झारखंड में आदिवासी को गाछ के नीचे भी जगह नहीं मिलती.
पूर्व की रघुवर सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ की कोशिश की़ बचाने के लिए आंदोलन करनेवाले छात्र-छात्राओं को भी पीटा गया़ श्री हेंब्रम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रसातल में ले जाने वाली स्थानीय नीति बनायी़ आरा, छपरा, बलिया, दरभंगा के लोगों को नौकरी दी गयी़ स्थानीय लोगाें को छोटी-छोटी नौकरी नहीं मिली़ यहां के बेटे-बेटियाें को नौकरी नहीं मिली़ पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी के लोगों को गाय-बैल की तरह पीटा गया़
घोड़ा को देख कर बेंग भी नाल ठोकवा रहा
विपक्षी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां बैठे है़ं सरकार को अधिकार है कि वह जांच कराये़ इरफान अंसारी कह रहे हैं कि रघुवर सरकार के एक-एक काम की जांच करायेंगे़ यह किस हैसियत से बोल रहे है़ं घोड़ा को नाल ठुकवाते देख, बेंग भी उछल-उछल कर नाल ठुकवा रहा है़
भाजपा की सरकार जिम्मेवार थी : विनोद
पांच वर्षों तक मॉब लिचिंग के कारण झारखंड बदनाम रहा़ भीड़ हत्या करती रही़ रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार चल रही थी़ भीड़ ने निर्दोष की हत्या की है़ मंत्री ऐसे लोगों को माला पहना रहे थे़ भाजपा की सरकार राज्य में थी, तो फिर कौन जिम्मेवार होगा़ दोषी तो पकड़े नहीं गये, लेकिन निर्दोष को जेल भेजा गया़ भाजपा जिम्मेवार है़
स्पीकर ने इरफान के विवेक पर छोड़ा माफी मांगना, 25 मिनट तक हंगामा के बाद भी नहीं मांगी माफी, विपक्षी विधायक नारेबाजी करते रहे
सत्र में कटु बोल
सीपी सिंह : इरफान की औकात नहीं है कि आरएसएस पर बोले (विपक्ष).
इरफान अंसारी : सीपी सिंह वरिष्ठ हैं, इज्जत करता हूं, नहीं तो औकात तो बहुत है (सत्ता पक्ष).
इरफान अंसारी : पहले राज्य को लूटा गया, रघुवर सरकार के एक-एक काम की जांच कराउंगा (सत्ता पक्ष).
मनीष जायसवाल : मुख्यमंत्री सदन में हैं, वह सरकार चला रहे हैं या कांग्रेस (विपक्ष).
राज सिन्हा : मुख्यमंत्री सरकार चलायेंगे या इरफान अंसारी? बताये़ं (विपक्ष).
लोबिन हेंब्रम : पूर्व की सरकार ने स्थानीय नीति बना कर बाहर के लोगों को नौकरी दी (सत्ता पक्ष).
भानु प्रताप शाही : आप बेरोजगारी भत्ता दीजिए, छह महीने में नौकरी दीजिए, काउंटडाउन शुरू हो गया है (विपक्ष).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement