3000 बिजली कर्मी 28 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे
सेवा नियमितिकरण को लेकर कर्मियों में रोषरांची . सेवा नियमितिकरण को लेकर पूरे राज्य भर के 3000 बिजली कर्मी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसमें एरिया बोर्ड व ट्रांसमिशन जोन से जुड़े कर्मी शामिल होंगे. इसका फैसला झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की कोर कमेटी की बैठक में किया गया. संघ के […]
सेवा नियमितिकरण को लेकर कर्मियों में रोषरांची . सेवा नियमितिकरण को लेकर पूरे राज्य भर के 3000 बिजली कर्मी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसमें एरिया बोर्ड व ट्रांसमिशन जोन से जुड़े कर्मी शामिल होंगे. इसका फैसला झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की कोर कमेटी की बैठक में किया गया. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि संघ अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. श्रमिक संघ का राज्यव्यापी दौरा 12 अगस्त से आरंभ हो रहा है. विखंडन के पूर्व 28 जनवरी को वार्ता के दौरान आश्वासन दिया गया था कि 60 दिनों के भीतर कर्मियों की सेवा नियमितिकरण की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. छह माह से अधिक हो गये, आज तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसे लेकर कर्मियों में काफी रोष व्याप्त है. श्री राय ने 28 अगस्त तक सारे कार्यक्रमों की तिथिवार घोषणा कर दी है.कार्यक्रमों की जानकारी :12 अगस्त- धनबाद एरिया बोर्ड के तहत गोमिया में बैठक.13 अगस्त- दुमका में सप्लाई एवं ट्रांसमिशन जोन से जुड़े हुए सदस्यों की बैठक.17 अगस्त- रांची एरिया बोर्ड सप्लाई एवं ट्रांसमिशन जोन से जुड़े हुए सदस्यों की बैठक.20 अगस्त- मेदिनीनगर एरिया बोर्ड सप्लाई एवं ट्रांसमिशन जोन से जुड़े हुए सदस्यों की बैठक.25 अगस्त- झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन.26 अगस्त- काला दिवस27 अगस्त- मशाल जुलूस28 अगस्त- अनिश्चितकालीन हड़ताल.