रांची : अंबा प्रसाद ने वायरल खबर का किया खंडन
रांची : बड़कागांव विधानसभा से निर्वाचित विधायक अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया में शिक्षा मंत्री बनाये जाने को लेकर दी जा रही बधाई की खबर का खंडन किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र व सोशल मीडिया से जुड़े हुए आप तमाम लोगों का मैं दिल से आभार व्यक्त […]
रांची : बड़कागांव विधानसभा से निर्वाचित विधायक अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया में शिक्षा मंत्री बनाये जाने को लेकर दी जा रही बधाई की खबर का खंडन किया है.
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र व सोशल मीडिया से जुड़े हुए आप तमाम लोगों का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जो लोग मुझे शिक्षा मंत्री बनाये जाने की बधाई दे रहे हैं. लेकिन इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. झारखंड सरकार व कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए किसी तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है. न ही मुझे किसी विभाग का मंत्री पद दिया गया है. इसलिए सोशल मीडिया में यह वायरल खबर तथ्य से परे है