रांची समेत पूरे झारखंड में बंद रहीं मोबाइल दुकानें
रांची : ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन और कंफेडरेशन आॅफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के संयुक्त बैनर तले मोबाइल रिटेलरों ने बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. रांची समेत पूरे झारखंड में भी इसका असर दिखा. रांची में लगभग 600 दुकानें और झारखंड की लगभग 3,500 दुकानें बंद रहीं. इस दौरान व्यापार पूरी तरह ठप रहा. […]
रांची : ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन और कंफेडरेशन आॅफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के संयुक्त बैनर तले मोबाइल रिटेलरों ने बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. रांची समेत पूरे झारखंड में भी इसका असर दिखा. रांची में लगभग 600 दुकानें और झारखंड की लगभग 3,500 दुकानें बंद रहीं. इस दौरान व्यापार पूरी तरह ठप रहा. एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष कमलजीत सिंह और सचिव रवि खेमका ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेड और ऑनलाइन शॉपिंग एेप संचालक कंपनियों द्वारा खुदरा बाजार को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
बड़ी-बड़ी छूट देकर टाॅप 90 फीसदी ट्रेड 18 कंपनियां ऑनलाइन के माध्यम से देश में काम कर रही हैं. शेष पांच फीसदी रिटेल के माध्यम से व्यापार हो रहा है. नतीजतन दो माह में अकेले झारखंड में ही लगभग 150 मोबाइल दुकानें बंद हो गयी हैं. इससे बड़ी संख्या में रोजगार भी छिन रहा है.