रांची : ऊर्जा बचा कर लागत को कम कर सकती हैं एमएसएमइ इकाइयां

रांची : द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) और झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) के संयुक्त तत्वावधान में कोकर स्थित जेसिया सभागार में मंगलवार को कार्यशाला हुई. एमएसएमइ उद्योग में ऊर्जा की बचत और सोलर एनर्जी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.तकनीकी विशेषज्ञाें ने कहा कि एमएसएमइ इकाइयों में ऊर्जा की बचत कर उत्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 8:21 AM
रांची : द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) और झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) के संयुक्त तत्वावधान में कोकर स्थित जेसिया सभागार में मंगलवार को कार्यशाला हुई. एमएसएमइ उद्योग में ऊर्जा की बचत और सोलर एनर्जी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.तकनीकी विशेषज्ञाें ने कहा कि एमएसएमइ इकाइयों में ऊर्जा की बचत कर उत्पादन लागत को कम और लाभ को बढ़ाया जा सकता है.
टेरी के पवन कुमार तिवारी ने कहा कि टेरी यूएनडीपी के सहयोग से ऊर्जा बचत की दिशा में काम कर रहा है. झारखंड में 120 उद्योगों में ऑडिट कर इस दिशा में इंडस्ट्री मालिकों को जागरूक कर तकनीकी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. कार्यशाला में आर प्रधान, योगेश कुंवर, यूएनडीपी से शुभ्रा मजूमदार, विजय, जेसिया के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह, अरुण खेमका, अध्यक्ष फिलिप मैथ्यू, सचिव अंजय पचेरीवाला, संयुक्त सचिव रंधीर शर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version