26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रांची :बजट ऐसा बनें, जिस पर अमल हो : स्पीकर

रांची : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र महतो ने तीन दिनी सत्र के समापन भाषण के दौरान कहा कि बजट ऐसा बनना चाहिए, जिस पर अमल हो सके. सरकार को संशोधन की सीमाओं का भी आकलन करना चाहिए. तीन दिन के छोटे सत्र में लोकहित के कई मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष ने चर्चा की. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र महतो ने तीन दिनी सत्र के समापन भाषण के दौरान कहा कि बजट ऐसा बनना चाहिए, जिस पर अमल हो सके. सरकार को संशोधन की सीमाओं का भी आकलन करना चाहिए. तीन दिन के छोटे सत्र में लोकहित के कई मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष ने चर्चा की. दोनों राज्य की भलाई चाहते हैं. आगे भी इसी तरह की सार्थक चर्चा की उम्मीद की जाती है.
कंबल समेत सभी घोटालों पर कार्रवाई हो : विनोद
रांची. माले विधायक विनोद सिंह ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर लोबिन हेंब्रम की ओर दिये गये धन्यवाद प्रस्ताव पर संशोधन का आग्रह किया.
उन्होंने कंबल समेत सभी घोटालों की पर कार्रवाई करने की बात को अभिभाषण में जोड़ने का आग्रह किया. इसके अलावा उन्होंने झारखंड में एनआरसी व एनपीआर को लागू नहीं करने, भूख से हुई मौत पर मुआवजा देने, राशन व्यवस्था को दुरुस्त करने, आंदोलनकारी किसान व अनुबंध कर्मियों पर से मुकदमा वापस करने व शहीदों के आश्रितों को मुआवजा दिलाने, त्रुटिपूर्ण स्थानीय नीति में सुधार करने, स्थानीय रैयतों, भूमिहीनों को गैर मजरुआ भूमि पर अधिकार बहाल करने, अनुबंध कर्मियों की जायज मांगों पर ठोस पहल करने, प्रवासी मजदूरों के हितों के संरक्षण को लेकर निदेशालय का गठन करने, बंद स्कूलों को चालू करने, दिल्ली सरकार की तर्ज पर बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य नीति बनाने, राज्य के सभी रिक्त पदों पर बहाली करने की बात को अभिभाषण में शामिल करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels