रांची : रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे उपलब्ध होगी एंबुलेंस सेवा
रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर जल्द ही 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी. रांची जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बीच इसको लेकर बुधवार को एमओयू हुआ. उपायुक्त रांची राय महिमापत रे और सीएसआर हेड इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन प्रमोद रंजन ने एमओयू पर साइन किया. उपायुक्त ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर 24 […]
रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर जल्द ही 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी. रांची जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बीच इसको लेकर बुधवार को एमओयू हुआ. उपायुक्त रांची राय महिमापत रे और सीएसआर हेड इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन प्रमोद रंजन ने एमओयू पर साइन किया. उपायुक्त ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहने से मरीज को फौरन चिकित्सकीय सुविधा मिल सकेगी. यह सिविल सर्जन के माध्यम से ऑपरेट होगा और डीआरएम रांची इसे देखेंगे.
सीएसआर के तहत सहयोग करेगा आइओसीएल : 24 घंटे शुरू होने वाली एंबुलेंस सेवा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसीएल) सीएसआर फंड के तहत सहयोग करेगा. इसके तहत आइओसीएल 26 लाख रुपये सीएसआर के तहत प्रदान करेगा.