धार्मिक स्थल विवाद मामले में तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद. गाजियाबाद में निवाडी थाना क्षेत्र के गांव खिंदौड़ा में खरखौदा कांड को लेकर एक धार्मिक स्थल पर बुधवार की रात विहिप नेताओं की बैठक में पुलिस के पहुंचने के बाद हुए हंगामे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी सोमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में बैठक का आयोजन करनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

गाजियाबाद. गाजियाबाद में निवाडी थाना क्षेत्र के गांव खिंदौड़ा में खरखौदा कांड को लेकर एक धार्मिक स्थल पर बुधवार की रात विहिप नेताओं की बैठक में पुलिस के पहुंचने के बाद हुए हंगामे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी सोमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में बैठक का आयोजन करनेवाले विहिप नेता सुखवीर, पुलिस पार्टी पर साथियों के साथ हमला करनेवाला छोटे लाल और सुखबीर के भाई सविंद्र उर्फ कूड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक धार्मिक स्थल पर बैठक की सूचना मिलने पर निवाडी थानाप्रभारी ओमप्रकाश माथुर पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों और ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया. एसडीएम मोदीनगर कृष्णा करुणेश ने बताया कि धार्मिक स्थल पर भाषण देने की कोई इजाजत नहीं दी गयी थी. धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए जरूर उनसे ग्रामीण मिले थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एनएसए भी लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version