40 करोड़ लोगों को बिजली मयस्सर नहीं : केंद्र

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने माना कि देश में आठ करोड़ घरों में रह रहे 40 करोड़ से अधिक लोगों को आजादी के इतने साल बाद भी बिजली उपलब्ध नहीं है. सरकार इन्हें जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने माना कि देश में आठ करोड़ घरों में रह रहे 40 करोड़ से अधिक लोगों को आजादी के इतने साल बाद भी बिजली उपलब्ध नहीं है. सरकार इन्हें जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में कहा कि यह ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में काफी कुछ काम करना होगा और इस रास्ते की जो भी खामियां हैं, उन्हें दूर करना होगा.गोयल ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी राज्यों को धनराशि उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन कई राज्यों में इसका क्रियान्वयन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. इसके लिए सब स्टेशन स्थापित करने के लिए भूमि का नहीं मिलना एक प्रमुख कारण है.12468 गांवों में बिजली उपलब्ध नहींकहां कितने गांव में बिजली नहींबिहार6882ओडि़शा3144असम1009

Next Article

Exit mobile version