राधा सिंह बनीं यश बैंक का गैर कार्यकारी अध्यक्ष
एजेंसियां, मुंबईनिजी क्षेत्र के यश बैंक ने राधा सिंह को बोर्ड का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह जानकारी बैंक ने एक बयान जारी कर दी. बयान के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने राधा सिंह को इस पद पर दो साल के कार्यकाल के लिए मंजूरी दी है. सेवा निवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आइएएस) […]
एजेंसियां, मुंबईनिजी क्षेत्र के यश बैंक ने राधा सिंह को बोर्ड का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह जानकारी बैंक ने एक बयान जारी कर दी. बयान के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने राधा सिंह को इस पद पर दो साल के कार्यकाल के लिए मंजूरी दी है. सेवा निवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आइएएस) राधा सिंह अप्रैल 2008 से बैंक के बोर्ड में बतौर स्वतंत्र निदेशक शामिल थीं. इस रूप में उन्होंने बोर्ड की कई उप समितियों में योगदान किया था और फिलहाल वह नव गठित कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी उप समिति की अध्यक्ष हैं. बता दें कि राधा सिंह भारतीय बैंकों की महिला प्रमुखों की कतार में आठवीं महिला होंगी, जिनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले अरुंधति भट्टाचार्य भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख बनी थीं. इसके अलावा भारतीय महिला बैंक की चेयरपर्सन उषा अनंत सुब्रमण्यन, बैंक ऑफ इंडिया की प्रमुख विजयालक्ष्मी अय्यर, आइसीआइसीआइ बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर, एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक शिखा शर्मा, इलाहाबाद बैंक की प्रमुख शुभलक्ष्मी पनसे और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की प्रमुख अर्चना भार्गव को बनाया गया था. इन छह महिला प्रमुखों के हाथ में देश की बैंकिंग व्यवस्था का 34 फीसदी कारोबार है. इन प्रमुखों के कार्यकाल में एसबीआइ ने 23.52 लाख करोड़, आइसीआइसीआइ ने 5.63 लाख करोड़, एक्सिस बैंक ने 3.51 लाख करोड़, बैंक ऑफ इंडिया ने 6.74 लाख करोड़, इलाहाबाद बैंक ने 3.14 लाख करोड़ और यूनाइटेड बैंक ने 2 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया है.