सारस्वत बैंक के चेयरमैन एकनाथ ठाकुर का निधन
मुंबई. को-ऑपरेटिव क्षेत्र में देश के सबसे बड़े बैंक सारस्वत बैंक के चेयरमैन एकनाथ ठाकुर का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद गुरुवार को निधन हो गया. ठाकुर राज्यसभा में शिवसेना का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वह 72 वर्ष के थे. आपातकाल के विरोध में 1976 में भारतीय स्टेट बैंक की नौकरी छोड़ने के बाद […]
मुंबई. को-ऑपरेटिव क्षेत्र में देश के सबसे बड़े बैंक सारस्वत बैंक के चेयरमैन एकनाथ ठाकुर का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद गुरुवार को निधन हो गया. ठाकुर राज्यसभा में शिवसेना का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वह 72 वर्ष के थे. आपातकाल के विरोध में 1976 में भारतीय स्टेट बैंक की नौकरी छोड़ने के बाद ठाकुर ने स्नातकों के प्रशिक्षण के लिए नेशनल स्कूल ऑफ बैंंकिंग (एनबीएस) की शुरुआत की. एनबीएस के प्रशिक्षण प्राप्त करीब 80,000 युवाओं को रोजगार हासिल हुआ. उन्होंने 2001 में सारस्वत बैंक के चेयरमैन का पद संभाला और अंत समय तक उस पद पर बने रहे. सारस्वत बैंक ने महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, गोवा और मध्य प्रदेश मंे भी अपना विस्तार किया है.