भारत की पहली जेलीफिश झील की खोज

कोलकाता. समुद्री जीव विज्ञानियों ने गुजरात में एक जेलीफिश झील की खोज की है जो संभवत: भारत की पहली ऐसी झील है. वन्यजीव विज्ञानी बीसी चौधरी ने कहा, यह संभवत: भारत में खोजी गयी जेलीफिश वाली पहली झील है. जेलीफिश का घनत्व वहां बहुत अधिक है. पानी साफ रहने पर आप उन्हें बाहर से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

कोलकाता. समुद्री जीव विज्ञानियों ने गुजरात में एक जेलीफिश झील की खोज की है जो संभवत: भारत की पहली ऐसी झील है. वन्यजीव विज्ञानी बीसी चौधरी ने कहा, यह संभवत: भारत में खोजी गयी जेलीफिश वाली पहली झील है. जेलीफिश का घनत्व वहां बहुत अधिक है. पानी साफ रहने पर आप उन्हें बाहर से भी देख सकते हैं. चौधरी के नेतृत्व में ही वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूटीआइ) के अनुसंधानकर्ताओं को हाल में गुजरात के अर्माबाड़ा नाम के एक छोटे से नगर के नियमित दौरे के दौरान जेलीफिश के प्राकृतिक वास का पता चला. डब्ल्यूटीआइ के समुद्री जीवविज्ञानियों ने पानी के भीतर काम करने वाले कैमरे के साथ झील में गोता लगाया और पाया कि पांच-छह एकड़ क्षेत्र में फैली झील की तलहटी ‘अपसाइड डाउन जेलीफिश’ नाम की जेलीफिश की परत जैसी बिछी हुई है.

Next Article

Exit mobile version