व्हाट्सएप के लिए अब देने होंगे पैसे!

एजेंसियां, नयी दिल्लीअब आपको व्हाट्सएप और वाइबर जैसे मैसेजिंग एप को इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) अब मुफ्त में इस्तेमाल किये जाने वाले इन एप्स पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रही है.खबर है कि व्हाट्सएप और वाइबर समेत कई सारे पॉपुलर मैसेजिंग एप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीअब आपको व्हाट्सएप और वाइबर जैसे मैसेजिंग एप को इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है. टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) अब मुफ्त में इस्तेमाल किये जाने वाले इन एप्स पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर रही है.खबर है कि व्हाट्सएप और वाइबर समेत कई सारे पॉपुलर मैसेजिंग एप के इस्तेमाल करने पर चार्ज वसूल करने की कागजी कार्यवाही शुरू हो चुकी है. जैसे ही यह काम पूरा हो जायेगा, इन एप्स के इस्तेमाल पर यूजर से शुल्क वसूल किया जायेगा.यह है वजहट्राइ के मुताबिक ऑवर-दी-टॉप (ओटीटी) में शामिल व्हाट्स एप और वाइबर जैसे मैसेजिंग एप्स फ्री में मैसेजिंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं जिसके चलते फोन कॉल करने में कमी आ रही है. ट्राई का उद्देश्य व्हाट्सएप और वाइबर समेत पॉपुलर मैसेजिंग एप्स इस्तेमाल करने पर पैसे लेने के पीछे फोन कॉल्स और एसएमएस को बढ़ावा देना है.

Next Article

Exit mobile version