बीएयू : वीसी ने 24 घंटे में मांगी फाइलें
रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता सचिव सह बीएयू प्रभारी कुलपति पूजा सिंघल ने विवि के रजिस्ट्रार से पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ आरएस कुरील द्वारा हाल में लिये गये निर्णयों से संबंधित सभी संचिकाएं 24 घंटे के अंदर मांगी है. श्रीमती सिंघल ने डॉ कुरील द्वारा प्रभारी कुलपति के रूप में कार्यकाल समाप्त होने से […]
रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता सचिव सह बीएयू प्रभारी कुलपति पूजा सिंघल ने विवि के रजिस्ट्रार से पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ आरएस कुरील द्वारा हाल में लिये गये निर्णयों से संबंधित सभी संचिकाएं 24 घंटे के अंदर मांगी है.
श्रीमती सिंघल ने डॉ कुरील द्वारा प्रभारी कुलपति के रूप में कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पहले सेवा विस्तार लेने सहित अन्य को सेवा विस्तार देने व कई अधिकारियों व कर्मचारियों का किये गये स्थानांतरण से संबंधित सभी संचिकाएं एकत्रित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही इसे जरूरी बताया है.
ताकि इसकी समीक्षा कर आगे की कार्रवाई की जा सके. प्रभारी कुलपति के रूप में योगदान करने के बाद श्रीमती सिंघल का यह पहला कदम है. उल्लेखनीय है कि विवि अंतर्गत प्रसार शिक्षा निदेशक के पद पर अनुबंध पर नियुक्त डॉ आरएस कुरील को राज्यपाल सह कुलाधिपति ने डॉ पी कौशल के त्यागपत्र देने के बाद छह माह के लिए विवि का प्रभारी कुलपति बनाया था. डॉ कुरील का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त हो गया.
इससे एक दिन पहले डॉ कुरील ने प्रसार शिक्षा निदेशक के रूप में अपना और वैज्ञानिक डॉ किरण कुमारी का भी कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा लिया. इतना ही नहीं डॉ कुरील ने अपने पास निदेशक प्रशासन अौर डीन फॉरेस्ट्री का भी प्रभार रख लिया. इसके अलावा कई अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानांतरण भी कर दिया.