राज्यसभा चुनाव मामले में आज रखा जायेगा प्रतिवादी का पक्ष
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में गुरुवार को राज्यसभा सांसद सांसद धीरज साहू के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत में सुनवाई के दाैरान प्रार्थी की अोर से बहस पूरी कर ली गयी. प्रार्थी के जवाब के बाद अब प्रतिवादी की अोर से पक्ष रखा जायेगा. […]
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में गुरुवार को राज्यसभा सांसद सांसद धीरज साहू के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत में सुनवाई के दाैरान प्रार्थी की अोर से बहस पूरी कर ली गयी. प्रार्थी के जवाब के बाद अब प्रतिवादी की अोर से पक्ष रखा जायेगा.
इसके लिए अदालत ने 10 जनवरी की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अदालत को बताया गया कि झामुमो विधायक अमित महतो ने चुनाव के दिन सुबह में वोट दिया था. उसी दिन रांची की निचली अदालत ने अमित महतो को सजा सुनायी. सजा के बाद ही राज्यसभा चुनाव की मतगणना करायी गयी थी.
प्रतिवादी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी प्रदीप कुमार सोंथालिया ने चुनाव याचिका दायर की है. उन्होंने प्रतिवादी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के निर्वाचन को चुनाैती दी है. श्री सोंथालिया राज्यसभा चुनाव 0.01 वोट के अंतर से पराजित हो गये थे.