रांची : झालदा स्टेशन पर शुक्रवार को दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगायी गयी. इससे संबंधित एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को अनारक्षित रेल टिकट एेप के इस्तेमाल के बारे में बताया गया. साथ ही एटीवीएम के प्रयोग व लाभ के बारे में भी बताया गया.
Advertisement
झालदा रेलवे स्टेशन में लगी दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन
रांची : झालदा स्टेशन पर शुक्रवार को दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगायी गयी. इससे संबंधित एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को अनारक्षित रेल टिकट एेप के इस्तेमाल के बारे में बताया गया. साथ ही एटीवीएम के प्रयोग व लाभ के बारे में भी बताया गया. मशीन […]
मशीन का इस्तेमाल कर लोग लंबी लाइन से बच सकेंगे. इससे समय की भी बचत होगी. एटीवीएम से टिकट लेने के लिए स्मार्ट कार्ड बनाना होगा और उसे रिचार्ज कराना होगा. जिनके पास स्मार्ट कार्ड नहीं होगा, वे एटीवीएम फैसिलेटर से टिकट ले सकते हैं.
एटीवीएम फैसिलेटर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रांची, हटिया, मुरी, लोहरदगा स्टेशन पर यह सुविधा पहले से जारी है. यहां यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट की सुविधा भी उपलब्ध है. इस मौके पर वाणिज्य निरीक्षक सुखदेव रक्षित, वाणिज्य निरीक्षक उग्रसेन कुमार, आरक्षण पर्यवेक्षक अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे.
कुहासे के कारण आधा दर्जन ट्रेनें विलंब से पहुंचीं
रांची. खराब मौसम व कुहासे के कारण शुक्रवार को आधा दर्जन ट्रेनें विलंब से रांची पहुंचीं. ट्रेन संख्या 12818 (आनंद विहार- हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्स) अपने निर्धारित समय से 5.00 घंटे विलंब से, ट्रेन संख्या 18310 (जम्मूतवी-संबलपुर एक्स) अपने निर्धारित समय से 4.12 घंटे विलंब से, ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्स अपने निर्धारित समय से 30 मिनट विलंब से, ट्रेन संख्या 13352 (अल्लापुजा-धनबाद एल्लेपी एक्स) अपने निर्धारित समय से 38 मिनट विलंब से, ट्रेन संख्या 18452 (पुरी-हटिया तपस्विनी एक्स) अपने निर्धारित समय से 2.25 घंटे विलंब से व ट्रेन संख्या 18625 (पूर्णिया कोर्ट-हटिया सुपर एक्स) अपने निर्धारित समय से 1.35 घंटे विलंब से पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement