profilePicture

टेरर फंडिंग में दो कोयला कारोबारी गिरफ्तार

रांची : टेरर फंडिंग के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें कोयला के कारोबार से जुड़े सुदेश केडिया और आधुनिक कंपनी से जुड़े अजय सिंह शामिल हैं. सुदेश केडिया रातू रोड व अजय को बरियातू से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाइ इन्हें एनआइए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 2:57 AM

रांची : टेरर फंडिंग के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें कोयला के कारोबार से जुड़े सुदेश केडिया और आधुनिक कंपनी से जुड़े अजय सिंह शामिल हैं. सुदेश केडिया रातू रोड व अजय को बरियातू से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाइ इन्हें एनआइए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में बिरसा केंद्रीय कारा, रांची भेज दिया गया.

सूत्रों के मुताबिक सुदेश केडिया कोलकाता के बड़े कोयला कारोबारी इंद्रराज भलोटिया का काम देखते थे. यह अलग से पेटी पर भी कोयले का कारोबार करते थे. वहीं, अजय सिंह आधुनिक कंपनी से जुड़े बताये जाते हैं. एनआइए ने इस मामले में कांड संख्या आरसी-06/2018/एनआइए/डीएलआइ दर्ज किया था. इसके बाद अक्तूबर 2018 में रांची, जमशेदपुर, दुर्गापुर आदि जगहों पर छापेमारी की थी.
एनआइए ने की कार्रवाई
दोनों को न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा केंद्रीय कारा भेजा गया
कोयला के बड़े कारोबारी इंद्रराज का काम देखता है सुदेश केडिया
अब तक सात को गिरफ्तार कर चुकी है एनआइए
14 आरोपियों के खिलाफ दायर हो चुकी है चार्जशीट
एनआइए चतरा के टंडवा स्थित मगध व आम्रपाली कोयला परियोजना से उग्रवादियों को फंडिंग करने के मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. इनमें आधुनिक पावर के महाप्रबंधक संजय कुमार जैन, मास्टरमाइंड सुभान खान, ट्रांसपोर्टर सुधांशु रंजन उर्फ छोटू सिंह, बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू, कोहराम, प्रदीप राम सहित अन्य शामिल हैं.
इनके खिलाफ जांच में तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) को फंड देने की पुष्टि हुई है. टीपीसी को लेवी देने के लिए ही ऊंची दर पर मगध और आम्रपाली प्रोजेक्ट से कोयला ढुलाई का ठेका लिया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू सिंह ने मगध व आम्रपाली प्रोजेक्ट में कोयला ढुलाई का ठेका हासिल किया. उसे यह ठेका टीपीसी के आक्रमण उर्फ नेताजी की अनुशंसा पर मिला था. टेरर फंडिंग के इस मामले में अब तक एनआइए सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version