सिमोन उरांव की मदद की पहल करे सरकार

प्रभात खबर में छपी पद्मश्री सिमोन उरांव की तंगहाली की खबर पर बंधु ने सीएम को लिखा पत्र, कहा सिमोन उरांव जैसे सामाजिक कार्यकर्ता-महापुरुषों को गुमनामी से बचाये सरकार रांची : पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक बंधु तिर्की ने प्रभात खबर में पद्मश्री सिमोन उरांव व उनके परिवार की तंगहाली की खबर पर सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 3:09 AM
  • प्रभात खबर में छपी पद्मश्री सिमोन उरांव की तंगहाली की खबर पर बंधु ने सीएम को लिखा पत्र, कहा
  • सिमोन उरांव जैसे सामाजिक कार्यकर्ता-महापुरुषों को गुमनामी से बचाये सरकार
रांची : पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक बंधु तिर्की ने प्रभात खबर में पद्मश्री सिमोन उरांव व उनके परिवार की तंगहाली की खबर पर सरकार को संज्ञान लेने का आग्रह किया है़ श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि प्रभात खबर ने इस समाचार को प्रमुखता से छापा है़
श्री उरांव का परिवार आर्थिक तंगी में गुजर-बसर कर रहा है़ जल,जंगल, जमीन के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में विशेष कर जल संवर्द्धन के लिए काम करनेवाले पद्मश्री श्री उरांव के लिए वृद्धा पेंशन से घर का खर्च उठाना मुश्किल पड़ रहा है़ श्री उरांव व उनके परिवार की सहायता के लिए सरकार अतिशीघ्र पहल करे़ राज्य में सक्रिय ऐसे महापुरुषों की पहचान के लिए ठोस कदम उठाने का प्रयास किया जाये़
श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री को पद्मश्री श्री उरांव के पारिवारिक हालात की जानकारी देते हुए कहा कि भरण-पोषण के लिए जड़ी-बुटियों से ईलाज कर रहे है़ं इनकी दो पोतियां दाई का काम कर रही है़ं दोनों पोतियों की पढ़ाई छूट गयी है़ श्री तिर्की ने कहा कि जल संरक्षण और बंजर भूमि को खेती योग्य बनानेवाले श्री उरांव के कार्य पीढ़ियों तक याद किये जाते रहेंगे़
वर्तमान सरकार से यहां के आदिवासी-मूलवासी, दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को बड़ी अपेक्षा है़ सरकार पर विश्वास और भरोसा बढ़ा है़ श्री उरांव के पोते की बीएड की पढ़ाई छूट जाये, यह चिंताजनक बात है़ गुमनामी में रह रहे ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता और महापुरुषों की पहचान के लिए हम सभी को सामूहिक जिम्मेवारी लेते हुए काम करना चाहिए़

Next Article

Exit mobile version