मकर संक्रांति 15 को, सजा बाजार

रांची : मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. इसको लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. घरों में लाई बनाने से लेकर अन्य कुछ तैयार करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस दिन प्रातः 8:24 बजे सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य दक्षिणायन से उतरायण होने लगेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 7:39 AM

रांची : मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. इसको लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. घरों में लाई बनाने से लेकर अन्य कुछ तैयार करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस दिन प्रातः 8:24 बजे सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य दक्षिणायन से उतरायण होने लगेंगे.

इसके बाद संक्रांति का स्नान दान शुरू हो जायेगा. इस दिन गंगा समेत अन्य नदियों व तालाबों में स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन चावल, दाल, द्रव्य, लाई, तिल, चूड़ा, तिलकुट, दही, सब्जी, कपड़ा, कंबल, घी आदि दान कर सकते हैं. इसी दिन खरमास का भी समापन हो जायेगा. अगले साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनायी जायेगी.
मकर संक्रांति को लेकर बाजार भी सज गया है. शहर की फिजा में तिलकुट की सोंधी खुशबू घुल रही है. बाजार में तिलकुट की कई वेराइटी उपलब्ध हैं. इसके अलावा बासमती व कतरनी चूड़ा, गजक, लाई, बादाम पट्टी, तिल पट्टी, तिल लड्डू,घेवर आदि की भी बिक्री हो रही है. बाजार में तिलकुट 200 से लेकर 300 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं मकर संक्रांति को लेकर लोगों ने अभी से ही दूध व दही की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version