चंदवा/रांची : रातू थाना की पुलिस ने कमलेश दुबे हत्याकांड में पूछताछ के लिए शनिवार को चंदवा में इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित इंदिरा हॉस्पिटल के संचालक संतोष कुमार राणा को हिरासत में लिया है. कमलेश दुबे की हत्या के बाद एक नंबर से फोन कर सम्राट गिरोह के नाम पर हत्या की जिम्मेवारी ली गयी थी.
Advertisement
कमलेश दुबे हत्याकांड : रातू पुलिस ने चंदवा के इंदिरा अस्पताल के संचालक को हिरासत में लिया
चंदवा/रांची : रातू थाना की पुलिस ने कमलेश दुबे हत्याकांड में पूछताछ के लिए शनिवार को चंदवा में इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित इंदिरा हॉस्पिटल के संचालक संतोष कुमार राणा को हिरासत में लिया है. कमलेश दुबे की हत्या के बाद एक नंबर से फोन कर सम्राट गिरोह के नाम पर हत्या की जिम्मेवारी […]
जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था उसके आइएमइआइ के आधार पर संतोष कुमार राणा द्वारा भी प्रयोग किये जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण एसपी ने हत्याकांड या किसी दूसरे अपराध में उनकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है.
क्यों हुई अपहरण की आशंका : जानकारी के अनुसार उनके अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें एक स्कॉर्पियो में बैठा लिया था. इसके बाद उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया गया था. जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों को इस बात की आशंका हुई कि उनका किसी ने अपहरण कर लिया है.
अस्पताल के कर्मियों व परिजनों ने इसकी लिखित सूचना चंदवा थाना को दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल परिसर व सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच में पता चला कि सुबह करीब 10.40 में दो लोग अस्पताल में उनसे मिलने आये थे. कुछ देर के बाद उन दोनों के साथ संचालक भी साथ निकले. कुछ दूर पर खड़ी सफेद रंग की स्कार्पियो में बैठ गये.
इसके बाद रांची की ओर चले गये. करीब तीन घंटे अस्पताल कर्मी, परिजन, स्थानीय लोग व स्थानीय पुलिस परेशान रही. देखते ही देखते पूरे जिले में अस्पताल संचालक के अपहरण की चर्चा फैल गयी. मालूम हो कि राणा लोहरदगा प्रखंड अंतर्गत चट्टी बड़गई के रहनेवाले हैं. चंदवा के अलावे लोहरदगा में भी उनके द्वारा अस्पताल का संचालन कराया जाता है.
पुलिस निरीक्षक सह थानेदार मदन कुमार शर्मा ने इस संबंध में कहा कि उनका अपहरण नहीं हुआ है. रातू पुलिस उन्हें किसी कांड के तहत पूछताछ करने के लिए साथ लेकर गयी है. दूसरी ओर रातू पुलिस ने भी राणा को साथ ले जाने की जानकारी चंदवा थाना की पुलिस को नहीं दी थी. इससे अपहरण की शंका को और बल मिल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement