इंटर साइंस के गणित में पूछे जायेंगे एक अंक के 10 प्रश्न
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटर साइंस परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र शनिवार को जारी कर दिया. गणित, भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान विषय का एक-एक सेट प्रश्न जारी किया गया है. गणित में कुल 29 प्रश्न पूछे जायेंगे. दस प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. चार अंक के 12 व छह अंक के […]
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटर साइंस परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र शनिवार को जारी कर दिया. गणित, भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान विषय का एक-एक सेट प्रश्न जारी किया गया है. गणित में कुल 29 प्रश्न पूछे जायेंगे. दस प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. चार अंक के 12 व छह अंक के सात प्रश्न पूछे जायेंगे.
भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा 70-70 अंकों की होगी. 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. जैक द्वारा मैट्रिक परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र पहले ही जारी कर दिया गया है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी में होगी. परीक्षा को लेकर मॉक टेस्ट भी लिया गया है.
आज राज्य के 29 केंद्रों पर छात्रवृत्ति परीक्षा : राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार काे होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा के लिए राज्य में 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रांची में 362 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी, इसमें 180 प्रश्न पूछे जायेंगे.