मकर संक्रांति से बाबा को एक माह तक लगेगा लड्डू और खिचड़ी का भोग
देवघर : बाबा मंदिर में 15 जनवरी काे परंपरागत तरीके से मकर संक्रांति पर्व मनाया जायेगा. माघ मास कृष्ण पक्ष मकर संक्रांति से लेकर 12 फरवरी संक्रांति तक बाबा को तिल का लड्डू व खिचड़ी का भोग लगाया जायेगा. मंदिर स्टेट की ओर से शृंगारी परिवार एक माह तक प्रशासनिक भवन स्थित श्रीयंत्र मंदिर में […]
देवघर : बाबा मंदिर में 15 जनवरी काे परंपरागत तरीके से मकर संक्रांति पर्व मनाया जायेगा. माघ मास कृष्ण पक्ष मकर संक्रांति से लेकर 12 फरवरी संक्रांति तक बाबा को तिल का लड्डू व खिचड़ी का भोग लगाया जायेगा.
मंदिर स्टेट की ओर से शृंगारी परिवार एक माह तक प्रशासनिक भवन स्थित श्रीयंत्र मंदिर में बाबा के निमित्त खिचड़ी व तिल के लड्डू भोग लगायेगा. मंदिर पुजारी द्वारा तिल अर्पित करने के उपरांत ही शहरवासी तिल संक्रांति पर्व मनायेंगे. तिल का नियमित सेवन करना शुरू करेंगे.
इस संबंध में बाबा मंदिर स्टेट के पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने कहा कि इस बार बुधवार 15 जनवरी को मकर संक्रांति सुबह लगभग 08:22 बजे से प्रारंभ होगा. यह दिनभर रहेगा. इस दिन बाबा की पूजा के अलावा नदी में स्नान करने, कथा सुनने, दान करने, तिल दान, लकड़ी दान, कंबल दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.