अनगड़ा में हाथियों का उत्पात

अनगड़ा : जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात बरवादाग पंचायत के जिंतुपीढ़ी पहाड़सिंह में जमकर उत्पात मचाया. दर्जनों किसानों के खेत में लगी आलू, अरहर, गेहूं व चना की फसल खाकर व कुचल कर नष्ट कर दिया. हाथियों ने खलिहान में रखे धान को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार देर रात करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 8:06 AM

अनगड़ा : जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात बरवादाग पंचायत के जिंतुपीढ़ी पहाड़सिंह में जमकर उत्पात मचाया. दर्जनों किसानों के खेत में लगी आलू, अरहर, गेहूं व चना की फसल खाकर व कुचल कर नष्ट कर दिया. हाथियों ने खलिहान में रखे धान को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार देर रात करीब एक बजे हाथियों का झुंड क्षेत्र में घुसा.

जिससे ग्रामीण दहशत में आ गये. हाथियों ने महेश्वर महतो, रेशमी देवी, कमला देवी, खुदीराम महतो, सरूबाला देवी, भूषण सिंह मुंडा, सुभाषचंद्र महतो, राधिका महतो, महादेव महतो, सत्य देवी, तरु देवी, ललित महतो, ब्रह्मेश्वर महतो, रसोना देवी व तरणी देवी के खेत व खलिहान में रखी फसलों को नुकसान पहुंचाया. घटना के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए रांची-मुरी मार्ग को भी जाम रखा.
ग्रामीणों के अनुसार हाथी अनगड़ा व सिल्ली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल में जमे हैं. रेंजर आरके सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा. क्षेत्र से हाथियों को खदेड़ने के लिए हाथी भगाओ दल को लगाया गया है.