हादसे में छह जवान घायल

डकरा : सीआइएसएफ जवानों को डयूटी पोस्ट पर छोड़ने के लिए जा रहा एक शिफ्ट वाहन (बोलेरो) रात लगभग 10 बजे केडीएच खदान के नजदीक पलट गया. दुर्घटना में वाहन पर सवार सभी छह जवान घायल हो गये. इसकी जानकारी मिलने पर सीआइएसएफ की एक क्यूआरटी टीम घायलों को लेकर डकरा अस्पताल पहुंची. समाचार लिखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 8:07 AM

डकरा : सीआइएसएफ जवानों को डयूटी पोस्ट पर छोड़ने के लिए जा रहा एक शिफ्ट वाहन (बोलेरो) रात लगभग 10 बजे केडीएच खदान के नजदीक पलट गया. दुर्घटना में वाहन पर सवार सभी छह जवान घायल हो गये. इसकी जानकारी मिलने पर सीआइएसएफ की एक क्यूआरटी टीम घायलों को लेकर डकरा अस्पताल पहुंची.

समाचार लिखे जाने तक जवानों का इलाज शुरू कर दिया गया था. जो वाहन पलटा है, उसे सीसीएल ने सीआइएसएफ के लिए हायर किया है, लेकिन उसे वाहन मालिक का चालक नहीं चला रहा था. बल्कि सीआइएसएफ का जवान ही चला रहा था.
जानकारी के अनुसार एनके एरिया में जितने भी वाहन सीसीएल ने सीआइएसएफ के लिए हायर कर रखा है, उनमें एक भी निजी चालक नहीं है. जबकि वाहन मालिक चालक को देने के लिए सीसीएल से पैसा भी लेते हैं. सभी वाहन सीआइएसएफ के जवान ही चलाते हैं.

Next Article

Exit mobile version