रांची : एकल अभियान में एक साथ मिल कर काम करें. पूरे भारत को जगा कर साथ चलने की आवश्यकता है. भारत के भविष्य को पुन: आगे लेकर चलें. ये बातें जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को युवा दिवस के मौके पर बरियातू स्थित आरोग्य भवन में कहीं. श्री मुंडा एकल ग्राम संगठन, रांची कार्यालय के उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे.
30 सालों से चल रहा अभियान :
उन्होंने कहा कि एकल अभियान 30 सालों से लगातार चल रहा है. धनबाद जिले के टुंडी से एकल अभियान प्रारंभ हुआ था. आज देश भर में एक लाख एकल केंद्र हैं. सबके साथ मिल कर देश को सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लें.
एकल अभियान से जुड़ें और जोड़ें. मुख्य वक्ता और एकल अभियान के संस्थापक श्याम गुप्त ने कहा कि रांची में देश का पहला ग्राम संगठन का कार्यालय खुला है. पूरे देश के लिए रांची ने एक उदाहरण पेश किया है. एकल अभियान समाज का अभियान है. हम सब मिल कर भारत मां की मांग को सुनें और इसे पूरा करें. समारोह के विशिष्ठ अतिथि एकल अभियान के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सरावगी ने कहा कि ईश्वर से सभी को 24 घंटे ही दिये हैं.
इसी में सबको काम करना है. युवाओं के सामने कई चुनौतियां आयेंगी, लेकिन राष्ट्र निर्माण में लगे रहें.युवा एकल अभियान से जुड़ें. राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें. इस दौरान एकल युवा, रांची शाखा का भी शुभारंभ किया गया. मौके पर रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, ज्ञान प्रकाश जालान, एकल विद्यालय अभियान की केंद्रीय प्रतिनिधि उषा जालान, एकल युवा, रांची सर्किल के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, वन बंधु परिषद, रांची चैप्टर की अध्यक्ष रेखा जैन, सतीश तुलस्यान, चेतन अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे. स्वागत भाषण मुकेश अग्रवाल और विषय प्रवेश सिद्धार्थ सचदेवा ने कराया.
एकल ग्राम संगठन के अध्यक्ष बने मुकेश अग्रवाल
कार्यक्रम के दौरान एकल ग्राम संगठन की घोषणा की गयी. मुकेश अग्रवाल को संगठन का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं भानुप्रकाश जालान और अनूप अग्रवाल को उपाध्यक्ष, सिद्धार्थ सचदेव को सचिव, गुंजन रूंगटा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं कार्यसमिति में दीपक अग्रवाल, नारायण मुरारका, मनीष रामसिसरिया, डॉ रोहित अग्रवाल, अरविंद साह, नितिश लोहिया, दीपक अग्रवाल, धीरज बंका, प्रशांत पाटोदिया, पायल अग्रवाल और रितु मोदी शामिल हैं.