रांची : निगम ने तय किया दोपहिया वाहन से पांच रुपये पार्किंग शुल्क, ठेकेदार वसूल रहे 10 रुपये

राजधानी में अवैध पार्किंग वसूली का चल रहा खेल, शहरवासियों को हो रही परेशानी रांची : राजधानी में एक अक्तूबर 2019 से पार्किंग की नयी दर लागू की गयी है. इसके तहत दोपहिया वाहनों के लिए पांच रुपये (तीन घंटे के लिए) व चारपहिया वाहनों के लिए 20 रुपये (तीन घंटे के लिए) शुल्क निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 6:51 AM
राजधानी में अवैध पार्किंग वसूली का चल रहा खेल, शहरवासियों को हो रही परेशानी
रांची : राजधानी में एक अक्तूबर 2019 से पार्किंग की नयी दर लागू की गयी है. इसके तहत दोपहिया वाहनों के लिए पांच रुपये (तीन घंटे के लिए) व चारपहिया वाहनों के लिए 20 रुपये (तीन घंटे के लिए) शुल्क निर्धारित किये गये हैं. आदेश जारी होने के दो माह तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन अब फिर से ठेकेदारों ने मनमानी शुरू कर दी है. दोपहिया वाहनों से पांच के बजाय 10 रुपये लिये जा रहे हैं. इससे शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हम जो बोल रहे हैं, उतना ही शुल्क देना होगा
रविवार को प्रभात खबर संवाददाता ने मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड, रोस्पा टावर के पार्किंग स्थल और टैगोर हिल के पास पार्किंग का जायजा लिया. तीनों ही जगहों पर ठेकेदार के कर्मियों द्वारा दोपहिया वाहनों से 10 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा था. जब उनसे सवाल किया गया कि पार्किंग शुल्क तो आधा हो गया है, फिर आप दोगुना पैसे क्यों ले रहे हैं? इस पर ठेकेदार कर्मियों ने कहा कि पार्किंग शुल्क कम नहीं हुआ है. हम जो बोल रहे हैं, उतना ही शुल्क देना होगा. अगर पार्किंग शुल्क नहीं देना है, तो गाड़ी को पार्किंग से हटा कर कहीं दूसरी जगह खड़ी करें.
पार्किंग शुल्क को लेकर ठेकेदार कर्मचारियों व लोगों में अक्सर होती है बकझक
नहीं मिल रहा 10 मिनट फ्री पार्किंग का लाभ
शहर में लागू नयी व्यवस्था के तहत निगम ने यह प्रावधान किया था कि 10 मिनट तक पार्किंग के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा. लेकिन इस प्रावधान की भी अवहेलना की जा रही है. ठेकेदार के कर्मी वाहन चालकों से धड़ल्ले से पैसे वसूल रहे हैं. उनका साफ कहना है कि ऐसा कोई आदेश निगम ने जारी ही नहीं किया है.
टैगोर हिल में घंटा के हिसाब से हो रही वसूली
शहर के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल टैगोर हिल का भ्रमण करने प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. लेकिन यहां ठेकेदार के कर्मी दोपहिया वाहनों से प्रति घंटा 10 रुपये की दर से शुल्क वसूल रहे हैं. अतिरिक्त समय में प्रति घंटा पांच रुपये के दर से चार्ज जोड़ा जा रहा है. जबकि नियमत: तीन घंटा के लिए पांच रुपये ही लिया जाना है.
टैगोर हिल, रोस्पा टावर और हनुमान मंदिर के पास पार्किंग शुल्क की रसीद
ठेकेदार द्वारा ज्यादा पार्किंग शुल्क लेने के संबंध में लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं. बैठकों में अधिकारियों से कई बार यह कहा गया है कि वे अवैध वसूली पर रोक लगायें, लेकिन अधिकारी यह काम करें तब न. अब तो एकमात्र उपाय यही बचा है कि हम खुद जाकर अवैध वसूली पर रोक लगायें.
संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर
कोई अवैध वसूली नहीं होती है. जो निगम द्वारा निर्धारित है, वही दर वसूला जाता है. रही बात टिकट पर अंकित दर की, तो टिकट पहले ही छपवाया गया था. इसलिए उसमें पुराना दर अंकित है.
मुन्ना, ठेकेदार, हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड
लोगों ने कहा : निगम की मिलीभगत से ऐसा हो रहा
शहर में पार्किंग की अवैध वसूली का खेल खुलेआम चल रहा है. इस कारण शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग शुल्क को लेकर ठेकेदार कर्मी व लोगों में कई बार बकझक तक की भी नौबत आ जा रही है. वहीं, लोग इसकी शिकायत नगर निगम में मौखिक व अन्य माध्यमों से कर रहे हैं. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ही पार्किंग की अवैध वसूली की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version