रांची : ज्वेलरी दुकानों, बैंकों के बाहर पुलिस लगवायेगी कैमरे

राजधानी में स्थान चिह्नित कर कैमरा लगवाने के लिए एसएसपी तैयार कर रहे हैं प्रस्ताव रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल और अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए प्रमुख ज्वेलरी दुकान, पेट्रोल पंप और बैंक के बाहर पुलिस सीसीटीवी कैमरा लगवायेगी. कैमरा लगवाने के लिए पुलिस व्यवसायियों या उनके प्रतिनिधियों से संपर्क और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 9:26 AM
राजधानी में स्थान चिह्नित कर कैमरा लगवाने के लिए एसएसपी तैयार कर रहे हैं प्रस्ताव
रांची : राजधानी में क्राइम कंट्रोल और अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए प्रमुख ज्वेलरी दुकान, पेट्रोल पंप और बैंक के बाहर पुलिस सीसीटीवी कैमरा लगवायेगी. कैमरा लगवाने के लिए पुलिस व्यवसायियों या उनके प्रतिनिधियों से संपर्क और बैठक कर उनसे अनुरोध भी करेगी. स्थान चिह्नित कर व्यवसायियों से कैमरा लगवाने के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं.
कैमरा लगवाने के लिए व्यवसायियों को प्रेरित करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित करने का निर्णय लिया है. सीसीटीवी कैमरा लगवाने के बाद वहां और आस-पास के इलाके की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस उन कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट करेगी. जानकारी के अनुसार पूर्व में सरकार के स्तर से राजधानी के 150 स्थानों पर करीब 750 सीसीटीवी कैमरा लगाये चुके हैं. जिसके जरिये पुलिस लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ किसी घटना के बाद अपराधियों की पहचान करने या उसके भागने की दिशा में जानकारी जुटाने में इसका प्रयोग करती है.
मालूम हो कि हाल के दिनों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही कई अपराधियों की पहचान करने और घटना को सुलझाने में पुलिस को मदद मिली है. मेन रोड में चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा की गुत्थी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये ही सुलझायी थी. लालपुर थाना क्षेत्र में गहना घर डकैती और फायरिंग केस में अपराधियों के भागने की दिशा और एक अपराधी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है. वहीं दूसरी ओर लोअर बाजार थाना क्षेत्र में लूटकांड की कहानी सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही झूठी साबित हुई. इन सभी के अलावा कई हत्याकांडों में अपराधियों के बारे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस को सुराग मिले थे.
राजधानी में क्राइम कंट्रोल के दृष्टिकोण से पुलिस प्रमुख व्यावसायिक स्थलों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए व्यवसायियों से अनुरोध करेगी. कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे, जिससे लाइव फीड मिलेगा. कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी को संदिग्ध की गतिविधि पर नजर रखने या किसी घटना के बाद पुलिस को तत्काल वहां भेजने और अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई करने में मदद मिलेगी .
अनीश गुप्ता, एसएसपी रांची

Next Article

Exit mobile version