रांची :पारा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी
रांची : रिम्स में पारा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. अस्पताल में 1600 बेड के हिसाब से सरकार ने नर्स के 747 पद स्वीकृत किये हैं, लेकिन वर्तमान में मात्र 383 नर्स ही सेवा दे रही हैं. यानी स्वीकृत पद से 48 फीसदी कम नर्स हैं. वहीं टेक्निशियन, वार्ड ब्वाॅय सहित अन्य पारा मेडिकल […]
रांची : रिम्स में पारा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. अस्पताल में 1600 बेड के हिसाब से सरकार ने नर्स के 747 पद स्वीकृत किये हैं, लेकिन वर्तमान में मात्र 383 नर्स ही सेवा दे रही हैं. यानी स्वीकृत पद से 48 फीसदी कम नर्स हैं.
वहीं टेक्निशियन, वार्ड ब्वाॅय सहित अन्य पारा मेडिकल स्टाफ के 747 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 52 फीसदी से कम मैनपावर में वार्ड का संचालन किया जा रहा है. सूत्रों की मानेें, तो स्वास्थ्य विभाग व रिम्स प्रबंधन ने पिछले साल हाइकोर्ट में शपथ पत्र दायर करते हुए इसकी सूचना दी थी. रिम्स प्रबंधन ने बताया था कि रिम्स की तुलना एम्स से की जाती है, लेकिन हमारे पास उतनी संख्या में पारा मेडिकल स्टाफ नहीं हैं. स्वीकृत बेड से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं.
एम्स से रिम्स की तुलना
नर्सिंग स्टाफ
एम्स में बेड स्वीकृत पद उपलब्धता
750 1600 1500
रिम्स में बेड स्वीकृत पद उपलब्धता
1600 747 383
टेक्निशियन, वार्ड ब्वाॅय व अन्य
एम्स में बेड स्वीकृत पद उपलब्धता
750 2000 1700
रिम्स में बेड स्वीकृत पद उपलब्धता
1600 747 384
मैनपावर की कमी है, इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गयी है. हाइकोर्ट में भी शपथ दायर किया गया है. तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की कमी से ही नये विभाग को शुरू करने में दिक्कत हो रही है.
डाॅ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स
सचिव ने कहा था पर्याप्त है मैनपावर
स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने गार्ड द्वारा पारा मेडिकल स्टाफ का काम करने पर रिम्स प्रबंधन से जांच कर कार्रवाई करने को कहा था. उन्होंने स्पष्ट किया था पर्याप्त मात्रा में मैनपावर है, इसके बावजूद मरीजों की सही से देखभाल नहीं की जाती है.