सीनेट की बैठक नहीं बुलाने पर करेंगे आंदोलन कुलपति व अधिकारियों के चेहरे पर कालिख पोतने की चेतावनीसितंबर में दीक्षांत समारोह के बाद होगा छात्र संघ चुनाव नवंबर में होगी सीनेट की बैठकमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि में सीनेट की बैठक बुलाने की मांग को लेकर गुरुवार को सीनेटर प्रतुल नाथ शाहदेव व डॉ भीम प्रभाकर विवि के कुलसचिव से मिले. सीनेटरों ने कुलसचिव से राज्यपाल सह कुलाधिपति के पास भेज कर सीनेट की बैठक की स्वीकृति मांगने के लिए भेजे गये पत्र की प्रति की मांग की. कुलसचिव ने सीनेटरों से कहा कि मौखिक रूप से पत्र नहीं दिया जा सकता है. इसके लिए उन्हें लिखित रूप से विवि से आग्रह करना होगा. इस पर सीनेटरों ने कार्यालय में ही लिखित रूप से कुलसचिव से पत्र देने की मांग की. इस पर कुलसचिव ने कहा कि इस आवेदन पर कुलपति से स्वीकृति लेनी होगी. आवेदन को कुलपति के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया. तब तक कुलपति डॉ एलएन भगत दिल्ली के लिए निकल चुके थे. फलस्वरूप सीनेटरों को पत्र नहीं मिल सका. इस पर श्री शाहदेव व डॉ प्रभाकर नाराज हो गये. उन्होंने कुलसचिव को चेतावनी दी कि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो कुलपति सहित अन्य अधिकारियों के चेहरे पर कालिख पोती जायेगी. थोड़ी देर के बाद दोनों सीनेटर वापस चले गये. इधर विवि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सितंबर में दीक्षांत समारोह के बाद छात्र संघ चुनाव होगा. नवंबर में सीनेट की बैठक बुलायी जायेगी.
सीनेटरों ने मांगा राज्यपाल को भेजा गया पत्र
सीनेट की बैठक नहीं बुलाने पर करेंगे आंदोलन कुलपति व अधिकारियों के चेहरे पर कालिख पोतने की चेतावनीसितंबर में दीक्षांत समारोह के बाद होगा छात्र संघ चुनाव नवंबर में होगी सीनेट की बैठकमुख्य संवाददातारांची. रांची विवि में सीनेट की बैठक बुलाने की मांग को लेकर गुरुवार को सीनेटर प्रतुल नाथ शाहदेव व डॉ भीम प्रभाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement