पुल निर्माण कराने को लेकर सीएम को लिखा पत्र
रांची. भाजपा नेता राजराम महतो ने कांची नदी पुल एवं हारीन गांव की सड़क मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. श्री महतो ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण सोनाहातु प्रखंड मुख्यालय से मिलन चौक तक बननेवाली सड़क का निर्माण नौ वर्ष में भी पूरा नहीं हो पाया है. बरसात के […]
रांची. भाजपा नेता राजराम महतो ने कांची नदी पुल एवं हारीन गांव की सड़क मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. श्री महतो ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण सोनाहातु प्रखंड मुख्यालय से मिलन चौक तक बननेवाली सड़क का निर्माण नौ वर्ष में भी पूरा नहीं हो पाया है. बरसात के समय हारीन नदी के समीप का नाला नदी का रूप धारण कर लेता है. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.