10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात व्यक्ति की मौत

बालूमाथ. बालूमाथ अस्पताल में बुधवार की रात अज्ञात व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. एसआइ महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उक्त व्यक्ति टमटमटोला के समीप बीमार अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसे एक रिक्शा चालक ने बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया था. […]

बालूमाथ. बालूमाथ अस्पताल में बुधवार की रात अज्ञात व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बालूमाथ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. एसआइ महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उक्त व्यक्ति टमटमटोला के समीप बीमार अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसे एक रिक्शा चालक ने बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया था. स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णयबालूमाथ. बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्वाधीन चंद्र साहा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक की गयी. बैठक में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर बालूमाथ बीइइओ लल्लू राम, नाजीर मो एकबाल, लेखापाल मो ताहिर आदि मौजूद थे.सीएस ने किया निरीक्षणबालूमाथ. लातेहार सीएस डॉ कन्हैया ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण किया. सीएस ने स्टोर रूम जाकर दवा समेत सभी कागजात की जांच की. अनुबंध चिकित्सा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. हड़ताली कर्मियों द्वारा बिना आवेदन के हड़ताल पर जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सूची मांगी. नाजिर व लिपिक का एक दिन का वेतन कटाबारियातू. बारियातू बीडीओ आफताब आलम ने गुरुवार को इंदिरा आवास में लापरवाही बरतने व अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड नाजिर अभिषेेक भारती व लिपिक राजीव रंजन का एक दिन का वेतन काट लिया है. झिरमत कोमा निवासी मालती देवी का इंदिरा आवास 2012-13 में स्वीकृत हुआ था. कार्य पूरा होने के बाद भी फाइनल राशि लेने के लिए बराबर कार्यालय का चक्कर लगा रही है. विगत 15 दिन पहले बीडीओ श्री आलम से मिल कर राशि भुगतान की फरियाद की थी. बीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए सारे रिकार्ड व चेक में हस्ताक्षर कर नाजिर व लिपिक को भुगतान करने का निर्देश दिया. उसके बावजूद भी नाजिर व लिपिक उसे दौड़ाते रहे. लाभुक द्वारा पुन: इसकी शिकायत करने पर बीडीओ ने नाजिर व लिपिक से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन काट दिया.विनोद बने अध्यक्षबारियातू. बारियातू आजसू प्रखंड कार्यालय में आजसू जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष विनोद प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद राणा और विश्वनाथ प्रसाद, सचिव श्रवण उरांव, उप सचिव विरेंद्र गंझू, महामंत्री मनीष कुमार यादव, मीडिया प्रभारी रविंद्र प्रजापति व राजेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष सूरज पासवान समेत कार्यकारिणी सदस्यों मो नौशाद, प्रदीप साव, सौरभ प्रसाद, महेश गंझू चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें