राशन नहीं लेने वाले बीपीएल की सूची बनाने का निर्देश

तसवीर ट्रैक पर हैडीसी ने विकास कार्यों की समीक्षा कीविकास मेला से संबंधित तैयारी करने का निर्देश दियारांची. उपायुक्त विनय कुमार चौबे गुरुवार को जिले में चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे प्रखंड जहां बीपीएल को राशन नहीं मिल रहा है, उनकी सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

तसवीर ट्रैक पर हैडीसी ने विकास कार्यों की समीक्षा कीविकास मेला से संबंधित तैयारी करने का निर्देश दियारांची. उपायुक्त विनय कुमार चौबे गुरुवार को जिले में चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे प्रखंड जहां बीपीएल को राशन नहीं मिल रहा है, उनकी सूची तैयार करें. साथ ही वैसे बीपीएल, जिन्हें राशन दिया जा रहा है और उनका फॉर्म जेनरेट नहीं हुआ है, उसे जेनरेट करें. 25 अगस्त तक खलारी व इटकी प्रखंड में बायोमीट्रिक आधार पर जनवितरण प्रणाली को जोड़ने की बात कही गयी है. वहीं सोनाहातु, अनगड़ा एवं बुंडू प्रखंड में पांच सितंबर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आनेवाले 17 अगस्त को होनेवाले विकास मेला से संबंधित तैयारी करने का भी निर्देश दिया गया. इस अवसर पर एनईपी निदेशक रविशंकर वर्मा,आइटीडीए निदेशक नरेन्द्र कुमार झा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी परवेज इब्राहिम सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version