दुमका जायेंगे फैसिलिटेटर, दावेदारोें से करेंगे बात
रांची . कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री द्वारा बनाये गये फैसिलिटेटर मनोज कुमार पांडेय नौ अगस्त से दुमका में कैंप करेंगे. श्री पांडेय दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतगर्त पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए संभावित दावेदारों से बात करेंगे. मीडिया सदस्य अजय राय ने बताया कि दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, जामताड़ा और सारठ विधानसभा क्षेत्र […]
रांची . कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री द्वारा बनाये गये फैसिलिटेटर मनोज कुमार पांडेय नौ अगस्त से दुमका में कैंप करेंगे. श्री पांडेय दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतगर्त पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए संभावित दावेदारों से बात करेंगे. मीडिया सदस्य अजय राय ने बताया कि दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, जामताड़ा और सारठ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पार्टी के दावेदारों की जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे. जिला के प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर के पदाधिकारियोंे के साथ भेंट कर संगठन का हाल भी जानेंगे.