13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वन विभाग की कार्यशैली के विरोध में 29 को प्रदर्शन

रांची : झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की राज्यस्तरीय बैठक वन भवन परिसर डोरंडा स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में वनरक्षियों व वनपालों की समस्याअों पर विचार-विमर्श किया गया. वन, पर्यावरण व क्लाइमेट चेंज विभाग की कार्यशैली के विरोध में तथा सेवा संपुष्टि, वार्षिक वेतन वृद्धि, ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर 29 […]

रांची : झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की राज्यस्तरीय बैठक वन भवन परिसर डोरंडा स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में वनरक्षियों व वनपालों की समस्याअों पर विचार-विमर्श किया गया. वन, पर्यावरण व क्लाइमेट चेंज विभाग की कार्यशैली के विरोध में तथा सेवा संपुष्टि, वार्षिक वेतन वृद्धि, ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर 29 जनवरी को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
उस दिन नेपाल हाउस सचिवालय के पास विभिन्न जिलों से आये वनकर्मी एकत्रित होंगे तथा रैली के रूप में डोरंडा स्थित वन मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद नेे की. महामंत्री शिव नारायण महतो ने सरकार व विभाग को समर्पित मांगों का उल्लेख किया. चार जनवरी को ली गयी विभागीय परीक्षा का विरोध किया गया. कहा गया कि विभागीय प्रशिक्षण, हिंदी टिप्पण व प्रारूप परीक्षा, जनजातीय भाषा परीक्षा की उत्तीर्णता के बावजूद अब तक वनरक्षियों की सेवा संपुष्टि नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें