रांची : पशु चिकित्सक को निदेशक बनायें : संघ

रांची : झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ ने वेटनरी काउंसिल अॉफ इंडिया के प्रावधानों के अनुरूप निदेशक के पद पर सुयोग्य पशु चिकित्सक की पदस्थापना की मांग की है. संघ की बैठक में पशुपालन के लिए केंद्र सरकार के अनुरूप एक अलग सचिव और सचिवालय बनाने की मांग की गयी. पूर्व में झारखंड में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 9:10 AM
रांची : झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ ने वेटनरी काउंसिल अॉफ इंडिया के प्रावधानों के अनुरूप निदेशक के पद पर सुयोग्य पशु चिकित्सक की पदस्थापना की मांग की है. संघ की बैठक में पशुपालन के लिए केंद्र सरकार के अनुरूप एक अलग सचिव और सचिवालय बनाने की मांग की गयी. पूर्व में झारखंड में भी ऐसा ही था.
लंबित प्रोन्नति अविलंब देने की मांग संघ ने की. प्रोन्नति की प्रत्याशा में रिक्त पदों को भरने का अाग्रह किया. निदेशालय के पदों पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रोन्नति की प्रत्याशा में पदस्थापित करने का आग्रह सरकार से किया. केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के आलोक में झारखंड पशुपालन सेवा की पुनर्संरचना की मांग की गयी.
2017 बैच के वेतन वृद्धि की बाधा को शीघ्र समाप्त करने का आग्रह किया. लंबित प्रोन्नति व एमएसीपी तुरंत देना तथा भविष्य में इसे ससमय दिये जाने का प्रबंध करने का आग्रह किया गया. संघ डॉ सहदेव मुरमू के परिजन को आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ विमल हेम्ब्रम, डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी भी मौजूद थे.